Tokyo Olympics 2020: भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया ये अहम फैसला

ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बेहद करीब पहुंच चुका है. टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत को अब तक पांच मेडल मिल चुके है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों को संबोधित कर सकते हैं.

टोक्यो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से ही पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. पीएम मोदी ना सिर्फ अहम मुकाबले टीवी पर देख रहे हैं, बल्कि कई मौकों पर उन्होंने खिलाड़ियों से बात भी की है. हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने टीम के कप्तान और कोच से बात की थी.

इसके बाद बैडमिंटन और बॉक्सिंग में भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिले. भारत की ओर से रवि दहिया ने कुश्ती में दूसरा सिल्वर मेडल जीता. 41 साल बाद मेंस हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर इतिहास रचा है.

Related Articles

Back to top button