प्रतापगढ़ के कुंडा में जमीन के नीचे मिली लाखों रुपए की शराब
कुंडा। पुलिस ने 2.66 लाख रुपये कीमत की कई ब्रांड की देशी, अंग्रेजी शराब, बीयर के केन बरामद किए हैं। मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा। भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़े जाने की इलाके में जोरों की चर्चा है।
हथिगवां थानाक्षेत्र के पुरनेमऊ चौराहे के पास शराब के ठेके से कुछ दूर पर बिरियानी की दुकान है। उसी दुकान के पीछे जमीन के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब रखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस और आबकारी टीम को बड़ी कामयाबी मिली। जमीन के नीचे से विभिन्न ब्रांड की देशी, अंग्रेजी शराब के साथ भारी मात्रा में बीयर बरामद की गई। बरामद अवैध शराब और बीयर की कीमत आबकारी विभाग ने दो लाख 66 हजार रुपये आंकी है। मौके से पकड़े गए बिरियानी दुकान संचालक रियाज अहमद के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा। एसओ चन्द्रभान सिंह मय हमराहियों, आबकारी इंस्पेक्टर पीयूष विक्रम की संयुक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है।