उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तालाब में डूबकर तीन मासूमों की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को तीन चचेरे भाइयों की तालाब में डूब कर मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रवीण कुमार ने बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के बरूआ गांव में आज दोपहर गांव के कुछ बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान अनुराग (10) तथा उसके चचेरे भाई गोपाल (10) और पवन (12) तालाब में उतर गये और डूबने लगे। उन्होंने बताया कि बाकी बच्चों ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से शाम को तालाब से तीनों बच्चों के शवों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button