उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गाड़ी रोकने से विफरे एसपी युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ा

आजमगढ़। संवाददाता

पुलिस आफिस के सामने बुधवार की दोपहर उस समय मजमा लग गया जब रौनापार थाना क्षेत्र से आए कुछ लोगों ने कार्यालय के सामने एसपी की गाड़ी रोकने का प्रयास किया। गाड़ी रोकने से नाराज हुए एसपी ने जनसुनवाई के लिए पहुंचे ग्रामीणों में से एक युवक को कई थप्पड़ जड़ दिया।

बताया जाता है कि पिछले हफ्ते रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय एक बच्ची घालय हालत में मिली थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में ग्रामीण सुबह 11:30 बजे एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई । एसपी सुधीर सिंह ने संबंधित थानाध्यक्ष को फोन कर इसमें कार्रवाई करने के आदेश दिए । इस बीच गुहार लगाने पहुंचे लोग बाहर आ गए। इतने में जब एसपी अपने वाहन से बैठकर बाहर जाने लगे तभी उनमें से कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया। ग्रामीणों के इस कृत्य से नाराज हुए एसपी ने आगे आए उनमें से एक युवक को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया। एसपी ने बताया कि उनमें से एक युवक गाड़ी के आगे आकर लेट गया था जिसकी वजह से उसे सख्ती दिखाई गई।

Related Articles

Back to top button