सपा ने साइकिल रैली कर चुनावी बिगुल फूंका
इटावा
स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जयंती पर समाजवादी पार्टी ने जिले में साइकिल यात्रा कर चूनावी बिगुल फूंक दिया पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई इस यात्रा में समाजवादियों ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया सपा एमएलसी और विधान परिषद की समाधिकार परिषद के सभापति डॉक्टर राज्यपाल कश्यप ने सपा कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और खुद भी साइकिल चलाकर रैली में शामिल हुए साईकिल यात्रा इटावा सफारी पार्क पर समाप्त हुई जनपद की हर तहसील में यह यात्रा निकाली गई चकरनगर में युवा नेता कार्तिकेय यादव ने सैफई में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने साइकिल यात्रा का नेतृत्व किया इस यात्रा में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद आनंद यादव सपा अध्यक्ष राजीव यादव वसीम चौधरी राजबीर यादव पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया शिव प्रताप राजपूत भूपेंद्र दिवाकर अवनीश राजपूत राहुल यादव किशन यादव शिवम पाल मनीष यादव योगेंद्र यादव अमित सोनी सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए