चीनी सरकार की नीतियों की आलोचना करने के कई महीनो के बाद नजर आए अलीबाबा के फाउंडर जैक मा
एक समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे चीनी अरबपति और अलीबाबा के फाउंडर जैक मा बीते कई महीनों से गायब हैं. पिछले साल अक्टूबर में चीन सरकार की नीतियों की आलोचना करने के बाद जैक मा कई महीनों तक अचानक गायब हो गए थे. हालांकि इसके बाद वो जनवरी में नजर आए थे.
इसकी वजह से उन्हें चीनी कम्युनिस्ट सरकार के गुस्से का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं उनके एंट ग्रुप फिनटेक आर्म के 37 अरब डॉलर के IPO को निलंबित भी कर दिया गया था.
अक्टूबर के भाषण के बाद सेचीनी नियामकों ने अक्टूबर में उनके भाषण के बाद से जैक मा के बिजनेस पर नजरें टेढ़ी की थीं. अलीबाबा के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच शुरू कर दी थी. उन्होंने एंट को कर्ज देने के अपने मुख्य कारोबार को इसके ऑनलाइन पेमेंट डिविजन से अलग करने का भी आदेश दिया था.