इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) ने सीओ ट्रेफिक / सीओ सिटी इटावा दरवेश कुमार को किया सम्मानित
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) ने सीओ ट्रेफिक / सीओ सिटी इटावा दरवेश कुमार को किया सम्मानि
कोरोना काल मे सक्रियता व बेहतर पुलिसिंग व बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किया सम्मानित
(सुघर सिंह ब्यूरो चीफ इटावा)
इटावा। इटावा सर्किल में बेहतर पुलिसिंग, पत्रकारों का सहयोग करने, अपराधों पर रोकथाम लगाने, शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए, पीढ़ितो को न्याय दिलाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने सीओ सिटी / सीओ ट्रेफ़िक दरवेश कुमार को पगड़ी पहनाकर, व अंगवस्त्र भेंटकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
सीओ सिटी / सीओ ट्रेफिक दरवेश कुमार ने अपने सर्किल क्षेत्र में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा कोरोना काल में गैस की आपूर्ति के लिए पुलिस की सक्रियता, ट्रेफिक व्यवस्था व शांति व्यवस्था, व तमाम अपराधियों को जेल भेजने, क्षेत्रीय पत्रकारों का सहयोग करने, सर्किल के थानों की पुलिस द्वारा पुलिस मित्र की तरह कार्य करने को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीओ सिटी को कार्यालय में सम्मानित किया और बधाई दी।
सम्मान समारोह के अवसर पर राजीव यादव मण्डल प्रभारी आगरा, विनीत कुमार सचिव कानपुर मण्डल, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, पुष्पराज जिला अध्यक्ष इटावा, संजय कुमार ज़िला उपाध्यक्ष, प्रशिकांत उर्फ संदीप गौतम मीडिया प्रभारी, करुणानिधि, प्रांजुल वर्मा, दीपक वर्मा, विपिन भदौरिया, ऋषि कांत, आदि मौजूद रहे।