आगरा  पिनाहट में महिला ने विचित्र बच्ची को दिया जन्म ,देखने उमड़ी भीड़

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। पिनाहट में नवरात्रि में महिला ने एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया है। विचित्र बच्ची के जन्म को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ।नवरात्रि पर बच्ची के विचित्र जन्म को लेकर ग्रामीण उसे मां का अवतार बता रहे हैं ।तो कोई उसे दैवीय चमत्कार बता रहे है।उसके पीठ पर हाथी की सूंड के समान एक हाथ निकला हुआ है। लोग उसकी पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं। और अब भजन-कीर्तन का भी दौर भी चालू हो गया है ।वही स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह एक जन्मजात विकृति है ।यह सब अंधविश्वास है।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव भावनाथ की ठार निवासी सत्यवीर की पत्नी गायत्री देवी उम्र करीब 24 वर्ष ने दो दिन पूर्व घर पर ही एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया ।  विचित्र बच्ची के पैदा होने की खबर पूरे गांव में फैल गई ।और ग्रामीण उस बच्ची को देखने के लिए पहुंच गए। दो दिन की इस विचित्र बच्ची के पीठ पीछे हाथी की सूंडनुमा एक हाथ है। वही नवरात्रि में पैदा हुई बच्ची को ग्रामीण देवी अवतार मान रहे हैं ।और  मां का चमत्कार मानते हुए ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।भजन कीर्तन का दौर भी शुरू हो गया है ।वहीं विचित्र बच्ची के पैदा होने की खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। वहीं इस मामले में पिनाहट चिकित्सक डॉक्टर लक्ष्मी नरायण वर्मा का कहना है कि यह एक जन्मजात विकृति है। इससे  स्पिना बिफिदा बोलते हैं। शरीर की सारी नसें इससे जुड़ी है। इस प्रकार जो तीसरा जो हाथ निकला हुआ है उसमें भी विकार हो रहा है। पता लगाकर इन्हें एसएन भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button