औरैया,विधिक साक्षरता शिविर में बेटियों को संभल बनाने पर दिया गया जोर

*औरैया,विधिक साक्षरता शिविर म

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया 11 अक्टूबर 2021* – _जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलने वाले जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार को जनपद औरैया के समस्त तीन तहसीलों के अंतर्गत तीन अलग-अलग ग्रामों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। तहसील औरैया के अंतर्गत नगर पालिका इंटर कॉलेज में सचिव दिवाकर कुमार द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। उनकी शिक्षा में होने वाली समस्त कठिनाइयों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया। तहसील अजीतमल के ग्राम कस्बा जाना में तहसीलदार अजीतमल तथा प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ व तहसील बिधूना में ग्राम बेला में तहसीलदार बिधूना, सीएमएस, आशा बहुएं तथा प्राविधिक स्वयंसेवक की उपस्थिति में संपन्न हुई। शिविरों में मुख्य रूप से सचिव, तीनों तहसीलदार तथा समस्त प्राविधिक स्वयंसेवकों आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button