हरदोई कोतवाली समाधान दिवस मे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने सुनी शिकायतें

 

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
माधव संदेश न्यूज़ हरदोई

कोतवाली समाधान दिवस में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कपिल देव ने क्षेत्र से आए पीड़ितों की शिकायते सुनी। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। संबंधित शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। कोतवाली समाधान दिवस के मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कपिल देव ने क्षेत्र से आए पीड़ितों की गंभीरता पूर्वक शिकायते सुनी। कपिल देव ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण किया जाना सभी अधिकारियों की पहली जिम्मेदारी है क्योंकि जब पीड़ित को कहीं न्याय नहीं मिलता तब वह समाधान दिवस में आता है। समाधान दिवस में आई कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें आई जिनमें से राम ललित चांदपुर रैगाई घूरा हटाने, रामचंद्र मवैया भूमिपैमाइश, शिवरतन प्लाट की पैमाइश, विमलेश अकोहरा, प्रमोद कुमार धोबिया, राजेश कुमार मंसूर नगर, की भूमि विवाद को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली समाधान दिवस में दिया। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज दिलीप कुमार त्रिपाठी, एसआई नरेंद्र सैनी, राजेंद्र सैनी ,एसआई राजेंद्र प्रसाद, एसआई राजेश सिंह ,आरपी दिवाकर ,अखिलेश मौर्य ,नितिन गिरी महिला कांस्टेबल दीपा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button