पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया कड़ा एक्शन, याचिकाकर्ताओं को दिया ये सख्त आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मामले के सभी याचिकाकर्ताओं से यह कहा है कि वह केंद्र सरकार को अपनी याचिका सौंपें. इस पर केंद्र का जवाब सुनने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि मामले पर औपचारिक नोटिस जारी किया जाए या नहीं.
इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कथित तौर पर लोगों के जासूसी किए जाने के मामले पर कुल 9 याचिकाएं आज चीफ जस्टिस एनवी रामना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में सुनवाई की शुरुआत में मामले में सबसे पहले याचिका दाखिल की.
आप सभी लोग 2 साल तक शांत क्यों रहे? अचानक यह मामला गर्म क्यों हो गया है?” सिब्बल ने जवाब दिया कि जुलाई में सिटीजन लैब ने नए खुलासे किए हैं. इसी वजह से दोबारा चर्चा शुरू हुई है.
अगर सीबीआई को शिकायत दी थी तो इंतज़ार करना चाहिए था.” जजों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि शर्मा की याचिका में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नाम प्रतिवादी के तौर पर लिखा गया है.”