इटावा के बसरेहर क्षेत्र में नोडल अधिकारी ने देखी गौशाला की व्यवस्थाएं

 

बसरेहर । आज 1 दिन के दौरे पर लखनऊ से इटावा पहुंचे नोडल अधिकारी डॉ महेश कौशिक उपनिरीक्षक पै जयतेथोलॉजी कानपुर मैं इटावा जिला में संचालित करीब एक दर्जन गौशालाओं की हकीकत जाने और सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया गया उनके साथ में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत पांडे, पशुधन अधिकारी बादाम सिंह बाल संबंधित अस्पतालों की डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद रही।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप कुमार पांडे ने बताया 1 दिन के दौरे पर गौशाला का निरीक्षण करने आए डॉक्टर महेश कौशिक ने एक दर्जन गौशाला की जमीनी हकीकत देख कर संतोष व्यक्त किया।
मुख्य पशुचिकित्साअधिकारी डॉक्टर विनीत पांडे ने बताया नोडल अधिकारी के द्वारा परौली रामायन की गौशाला अगुपुर गोपालपुर, बख्तियारपुर वही ताखा क्षेत्र में मुरचा टाडेहार, मोहरी, सरावा, मामन हिम्मतपुर, जसवंतनगर में थुलरई भरथना मे गंसरा, ऊमरसेंडा सहित एक दर्जन गौशाला देखी गई। बरसात होने के बाद गौशाला में साफ सफाई ठीक रही चारे की व्यवस्था भी पर्याप्त दलदल को खत्म कर दिया गया है। गोवंश की स्थिति भी ठीक है सभी ग्राम पंचायतों के सचिव व प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button