फिल्म ‘बेल बॉटम’ में अपने मेकओवर को लेकर सुर्खियाँ बटोर रही लारा दत्ता ने मेकअप आर्टिस्ट को कहा शुक्रिया
लारा दत्ता इन दिनों फिल्म ‘बेल बॉटम’ में अपने मेकओवर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. लारा इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. जिसके लिए उनका मेकओवर हैरान करने वाला है.
अपने मेकओवर को मिले रिस्पॉंस को लेकर लारा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर थैंक यू नोट लिखकर खुशी जताई. लारा ने इसके लिए अपने मेकअप आर्टिस्ट को भी खास थैंक यू कहा, जिन्होंने उनका ऐसा मेकओवर किया कि फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पाए.
इसके साथ ही उन्होंने ‘मैकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ और उनकी टीम का भी आभार जताया जिन्होंने उनका प्स्थैटिक मैकअप किया.इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा, ‘कभी-कभी खुद को बदलने के मौके मिलते हैं. बेलबॉटम में मुझे इंदिरा गांधी के तौर पर देखिए’