आगरा 72 घंटे बाद भी दम्पति लूट की घटना में पिनाहट पुलिस खाली हाथ, परिजनो में आक्रोश

 

-एसएसपी आगरा,डीजीपी उत्तर प्रदेश व पोर्टल पर मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत

पिनाहट। तीन दिन पूर्व थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में अज्ञात कार सवारों ने तमंचे के बल पर बाइक सवार दम्पति से जेवरात लूटे थे। तहरीर पर प्लाट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पीड़ित परिजनों का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। अभी भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस केवल अंधेरे में तीर चला रही है। लूट की घटना का खुलासा न होने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।आक्रोशित परिजनो ने इस मामले की लिखित शिकायत एसएसपी आगरा ,डीजीपी लखनऊ व पोर्टल पर मुख्यमंत्री से की है
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की थी। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नगला दलेल निवासी अखिलेश जाटव अपनी पत्नी विनीता देवी व पत्नी की बड़ी बहिन श्याम वती निवासी गांव अतईया पुरा थाना पिनाहट के साथ बाइक से अपनी ससुराल गांव किंदर पुरा थाना बाह से अपने घर वापस लौट रहा था ।तभी सोमवार शाम करीब 6 बजे थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट- भदरौली मार्ग पर नहर की पुलिया से पहले रेलवे पुल के अंडर पाथ के पास पीछे से आ रहे अज्ञात कार सवारों ने बाइक सवार दम्पति से तमंचे की नोक पर विनीता की सोने दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र व उसके पति अखिलेश की एक सोने की अंगूठी व मोबाइल लूट ले गऐ।पीड़ित की तहरीर पर थाना पिनाहट पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नगला दलेल निवासी पीड़ित अखिलेश का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस केवल अंधेरे में तीर मारने में जुटी हुई है ।वही पीड़ित अखिलेश यादव का आरोप है कि पीड़ित को एक संदिग्ध व्यक्ति पर भी शक था।वह बाइक सवार लूट की घटना के समय वही मौजूद था। उसकी भूमिका संदिग्ध है। जिसकी तरफ पीड़ित ने पुलिस से इशारा भी किया था ।लेकिन पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई है ।वहीं पीड़ित पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं ।पीड़ित परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत एसएसपी आगरा ,डीजीपी लखनऊ व पोर्टल पर मुख्यमंत्री से की है। परिजनों ने मांग की है कि पुलिस सात दिन के अंदर लूट की घटना का खुलासा करे। खुलासा न होने पर परिजनों ने एसएसपी कार्यालय आगरा पर आत्मदाह की चेतावनी दी है ।वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।और उनका स्केच भी तैयार कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ।

Related Articles

Back to top button