औरैया सूदखोरो ने ब्यापारी से बल पूर्वक जबरदस्ती 5लाख रूपये की चेक लेने के बाद अब जेल में भेजनें व जान से मारने की धमकी दी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया नगर के आवास बिकास कालोनी थाना सदर औरैया निवासी जितेंद्र कुमार पोरवाल पुत्र श्री बुद्धसेन ने बताया कि मै एक दुकानदार व्यक्ति हूँ मेरी दुकान ठाकुर ट्रेडर्स गौशाला रोड औरैया थाना एवं जिला औरैया में रजिस्टर्ड है, मैं दुकान से ही अपने परिवार का भरण पोषण कर अपने एक बच्चे को शिक्षित कराया जोकि भारतीय वायु सेना में कार्यरत है तथा दो पुत्रियां हैं जिनमें से एक पुत्री का विवाह कर दिया है तथा एक बच्ची पढ़ाई कर रही है, मेरी दुकान से सुरेश चंद्र शुक्ला पुत्र श्री नौरंगलाल शुक्ला निवासी म. नं.-10 मोहल्ला हलवाई खाना थाना व जिला औरैया जोकि दुकान के सामान खरीद फरोख्त के लिये आते जाते थे जिसके चलते अच्छी तरह से एक दूसरे से जान पहिचान हो गई थी, एक दिन सुरेश चंद शुक्ला ने मुझे से कहा कि यदि आपको व्यापार के लिये रूपये की आवश्यकता हो तो मुझसे ले लेना मैं रुपए पैसे मामूली ब्याज पर देता हूं मैंने कहा मुझे अभी रूपये की कोई आवश्यकता नहीं है, जिस किसी व्यक्ति को रुपयों की आवश्यकता होगी मैं आपकी बात-चीत करवा दूंगा, इसी बीच सुरेश चंद्र शुक्ला ने दिनांक 10/06/2016 को राकेश कुमार गुप्ता पुत्र श्री मथुरा प्रसाद गुप्ता निवासी खिड़की सहाबराय औरैया को 7,40,000/-रु. ब्याज पर दिया था तथा दिनांक 17/04/2017 को सुधीर गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता किराना वाले निवासी विधिचंद्र औरैया को 1,50,000/-रु. तथा दिनांक 30/03/2017 को छोटे मिस्त्री छोटे मिस्त्री निवासी हलवाई खाना औरैया 3,80,000/-रु. तथा दिनांक 15/02/2017 को 3,80,000/- रु. राज कुमार गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता निवासी विधिचंद किराना वाले को उधारी रूप में लेन-देन किया गया था, उपरोक्त सुरेश चंद्र शुक्ला ने उपरोक्त लोगों को रुपए पैसे का लेनदेन सीधा सीधा किया है, जिसमें मेरी कोई किसी प्रकार की भूमिका नहीं रही है, सुरेश चंद्र शुक्ला के द्वारा उपरोक्त लोगों को दिए गए रुपए का ब्याज वसूला जाता रहा, जिसके बाद सुना गया हैकि राकेश कुमार गुप्ता ने 7,40,000/ -रु. लेने के बाद 9,50,000/ -रु. मैं ब्याज के अदा कर दिया गया है, एवं छोटे मिस्त्री के द्वारा ली गई संपूर्ण धन राशि मैं भी आज के अदा कर दी गई है, जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को व्यापार में घाटा होने तथा लॉकडाउन लगने पर व्यापार ठप हो जाने के कारण लिए गए कर्ज का ब्याज भुगतान में बिलम्ब हुआ जिससे सुरेश चंद्र शुक्ला एवं कर्ज के बकायेदारों से आपसी कहासुनी हो गई जिससे आपसी मनमुटाव भी हो गया, जिसके चलते सुरेश चंद्र शुक्ला ने मुझसे उपरोक्त लोगों को दी गई धनराशि की वसूली करने को कहा जिस पर जितेंद्र कुमार ने सुरेशचंद शुक्ला से कहा कि मैंने तो आप लोगों की आपस में सिर्फ जान पहचान करा दी थी जबकि रुपए पैसे के लेनदेन में कोई जवाबदेही या गारंटी नहीं ली थी, परंतु इसके बाद भी उपरोक्त सुरेशचंद्र शुक्ला, तथा उनके बहनोई रमेश चंद्र उर्फ़ पप्पू एडवोकेट पुत्र अज्ञात निवासी बनारसीदास मुहल्ला थाना व जिला औरैया व भतीजे मयंक शुक्ला व मालिक शुक्ला पुत्रगण राकेश कुमार शुक्ला के द्वारा अश्लील भाषा में गाली गलौज करते हुए जान से मारने आदि की धमकी देते हुये जबरन कर्ज के बकायेदारों पर मय ब्याज के 5,00,000/-रु. बाकी बताते एक तरह की गुंडागर्दी करके रंगदारी वसूलने की धमकी दी गई, जिस पर मैंने सुरेशचंद्र शुक्ला से निवेदन पूर्वक कहा कि आपने जिनको पैसे दिए हैं आप उनसे पैसे वसूलने का प्रयास करो तथा जिन लोगों आपसे कर्ज लिया है वही लोग आपका रुपया वापस देंगे, इसके बाद भी एक दिन आकस्मिक सुरेशचंद्र शुक्ला सहित उनके बहनोई रमेश चंद्र उर्फ़ पप्पू एडवोकेट पुत्र अज्ञात निवासी बनारसीदास मुहल्ला थाना व जिला औरैया व भतीजे मयंक शुक्ला व मालिक शुक्ला पुत्रगण राकेश कुमार शुक्ला सहित दो अज्ञात ब्यक्ति पुनः दिनांक 03/01/2020 को मेरे घर आकर मुझे एवं मेरी पत्नी आदि के सामने उपरोक्त सभी लोगों ने अश्लीलता पुरवा गाली गलौज करते हुये अपमानित करते मुझे व मेरे परिजनों को जान से मारने आदि की धमकी दी, उसी समय प्रार्थी के पुत्र का विवाह भी होना था, इस कारण प्रार्थी ने दबाव एवं भयवश दिनांक 03/01/2020 रुपया 3,00/000 एवं रुपया 2,00,000/- की चेक अमानत के रूप में दे दी थी, उक्त सुरेश चंद ने बगैर मेरी जानकारी के दिनांक 24/12/2019 को मेरे नाम का एक स्टाम्प खरीद कर अपने पास रख लिया था, तथा उक्त स्टाम्प पर दिनांक 03/01/2020 जबरन मनमानी साजिश पूर्ण नोटरी करा ली जिसमें लिखा गया कि मेरे द्वारा लिया गया रुपया मय ब्याज के अदा करने के बाद उक्त चेक वापस कर दी जायेगी, जबकि मैंने किसी भी प्रकार का रुपए लेन देन में कोई दूर दूर तक तालुकात नहीं था, सिर्फ बाजार में दुकान पर बैठने के कारण एक दूसरे से जान पहचान कराई गई थी, सुरेशचंद्र शुक्ला द्वारा प्राप्त की गई चेक एक अमानत के तौर पर दी गई थी, परंतु सुरेश शुक्ला ने उसे बैंक में लगा दी तथा बैंक में पैसा ना होने के कारण मेरे द्वारा दी गई, जब चेक अनाधिकृत हो गई तो सुरेश चंद्र शुक्ला ने अधिवक्ता सतेन्द्र स्वरूप दीक्षित द्वारा नोटिस भिजवाते हुये रुपए की जबरन वसूली करने हेतु झूठा मुकदमा लिखाने के साथ साथ सुरेशचंद्र शुक्ला ने अपने अराजक तत्व के लोगों के साथ मिलकर आये दिन अश्लील गाली गलौज करते हुए गुंडागर्दी कर रूपये बसूलने के लिये दबाव बनाकर मुझे व घर में रह रहे परिजनों को जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं, जबकि उपरोक्त सुरेश चंद्र शुक्ला पुत्र श्री नौरंगलाल शुक्ला म. न.-10 मुहल्ला हलवाई खाना थाना एवं जिला औरैया के पास रूपये देन देन एवं अधिक ब्याज दर लेनें का कोई अधिकृत पत्र/लाइसेंस नहीं है, और ना ही किसी प्रकार से आयकर विभाग में कोई लेखा-जोखा जमा करता है, उपरोक्त व्यक्ति बहुत ही दबंग एवं माफिया प्रकृति का व्यक्ति है जोकि कई अपराधिक प्रकृति के लोगों को संरक्षण देता हैं, मै अकेला हूँ जोकि प्रतिदिन अपनी दुकान पर बैठता हूँ घर में परिजन अकेले रहते हैं, इस कारण मुझे बेहद भय एवं चिंता हैकि उपरोक्त सातिर एवं अपराधिक किस्म के लोग हैं जितेंद्र कुमार ने बताया हैकि उपरोक्त लोगों की दबँगई के कारण लोग शिकायत तक करने में कतराते हैं, मैंने भी बहुत हताश एवं मजबूर होकर कई उच्चाधिकारियों शिकायत दर्ज कराई हैं जिससे बिपक्षीगणों के बिरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर मेरी एवं मेरे परिजनों की जान माल की रक्षा की जा सके इसके बाद भी क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है पीड़ित जितेंद्र कुमार व उसके परिजनों की जान माल का खतरा बना हुआ है

Related Articles

Back to top button