Ambrane ने 27000mAh की बैटरी वाला पावरबैंक किया लांच, जानिए इसका संभव मूल्य
देश की सबसे बड़ी मोबाइल एसेसरीज ब्रांड Ambrane ने अपना नया 27000mAh की बैटरी वाला पावरबैंक लॉन्च किया है. Ambrane का यह पावरबैंक Stylo सीरीज के तहत लाया गया है. कंपनी ने इस सीरीज को भारत में बनाया गया है और इसमें टाइप सी इनपुट दिया गया है.
Stylo 20K में 20000mAh और Stylo 10K में 10000mAh की बैटरी दी गई है. Stylo 20K में 18W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है, इसमें क्विक चार्ज 3.0. PD टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया है. इसमें भी दो USB और एक टाईप-सी पोर्ट है.
Stylo Pro पावरबैंक है 27000mAh की बैटरी के साथ है. इसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें दो USB, एक माइक्रो इनपुट और एक टाईप-सी पोर्ट मिलता है. Stylo Pro में ग्रीन और ब्लू कलर मिलते हैं.
कंपनी का दावा है कि इस पावरबैंक से नए आईफोन या एंड्रॉयड फोन को सिर्फ 30 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसके Stylo 10K पावरबैंक से भी आप एक साथ दो स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं.