इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नितिन गडकरी से मिलकर चंबल पुल को चार लेन बनाने की मांग रखी

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उदी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर बने क्षतिग्रस्त चंबल पुल को सही करबाकर एक और नए पुल के निर्माण के साथ साथ चम्बल पल से इस मार्ग को 4 लेन में बनाबाले के लिये मांग पत्र सौंपा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने सदर विधायक की मांग को स्वीकृत करते हुए जल्द निर्माण शुरू करवाने का आश्वासन दिया।