दूषित पानी से फैलने वाला हैजा आपको भी कर सकता हैं बीमार, जानिए इसके लक्ष्ण व उपचार

हैजा बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होता है जो दूषित पानी से फैलता है. इससे गंभीर डायरिया और डिहाइड्रेशन हो सकता है. दूषित पानी पीना या दूषित भोजन खाना बैक्टीरिया के संपर्क में आने का सबसे आम माध्यम हैं.

हैजा से होनेवाला डायरिया आम तौर पर अचानक शुरू होता है और जल्दी डिहाइड्रेशन के खतरनाक स्तर का कारण बन सकता है. हैजा संबंधित डायरिया को दूसरी बीमारियों के कारण डायरिया से अंतर करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन हैजा में, आपका डायरिया पीला, दूधिया रूप हो सकता है.

हैजा के शुरुआती चरणों में मतली और उल्टी आम हैं और घंटों तक रह सकते हैं. हैजा के कारण होनेवाली उल्टी और गंभीर डायरिया से डिहाइड्रेशन हो सकता है, आम तौर पर पहली बार लक्षणों के जाहिर होने के घंटे भर में. गंभीर मामलों में हैजा से डिहाइड्रेशन के कारण शरीर का वजन 10 फीसद तक कम हो सकता है. इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन से पीड़ित लोगों को ब्लड में सोडियम, पोटैशियम के कम लेवल होने की वजह से मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है.

Related Articles

Back to top button