27 लाख से ज्यादा लोगों का एक दिन में हुआ वैक्सीनेशन, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, प्रदेश में तीन अगस्त को 27 लाख से ज्यादा लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाई गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
यूपी सरकार ने इस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया को पूरे प्रदेश में एक साथ एक दिन में 27 लाख 34 हजार 926 लोगों को वैक्सीन लगाई. मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था.
सेशन खत्म होते-होते 27 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी. प्रदेश में 5 करोड़ 14 लाख 89 हजार 309 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
अब तक कोई भी राज्य वैक्सीनेशन के मामले में यहां तक नहीं पहुंचा है. इसमें भी 80 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 4 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.