उत्तराखंड: इन 6 जिलों में अगले 24 घंटे होगी लगातार बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उत्तराखंड की राजधानी समेत राज्य के छह ज़िलों में गुरुवार दिन तक भारी बारिश के आसार हैं इसलिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आपदा प्रबंधन व राहत कार्यों से जुड़े कई विभागों को अलर्ट किया है. देहरादून में डीएम ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी ज़िलों में गुरुवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.  इधर, कुमाऊं और गढ़वाल के इलाकों में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी है जबकि कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई.

खास तौर से राज्य के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते बार बार मलबा आने से रास्तों का बंद या अवरुद्ध होना समस्या बना हुआ है. कर्णप्रयाग में ये हालात हैं, तो देहरादून और मसूरी के बीच गलोगी धार के पास भी मलबे के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बताई गई. इबद्रीनाथ हाईवे पर चट्टान से भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर आने से मंगलवार को बैनाकुली के पास करीब 3 घंटे रास्ता ठप रहा.

Related Articles

Back to top button