औरैया डॉ ओमवीर की क्लिनिक पर हुआ पौधारोपण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन द्वारा पौधारोपण लक्ष्य-5100 पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेज, पार्क, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, शहर के मुख्य मार्गों आदि पर लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों का पौधारोपण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 3 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे डॉ ओमवीर की क्लिनिक पर पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत आम, चांदनी, बोतलपाम, हरसिंगार, गुलमोहर, आंवला, गुड़हल आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों की देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम का संयोजक डॉ. ओमवीर सिंह को बनाया गया था, पौधारोपण अभियान में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण असंतुलन के चलते लोग तमाम प्राकृतिक समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर हैं,जल व वायु प्रदूषण की रफ्तार बढ़ने से लोग लगातार तमाम असाध्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, फसलों के अनुकूल वर्षा कम होने से किसान चिंतित है, बनावटी चकाचौंध व व्यापारिक दृष्टिकोण के चलते प्राकृतिक सौंदर्य का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है, पेड़ों की कटान अनवरत जारी है, उन्होंने बताया कि सरकार को पर्यावरण संतुलन में अवरोध उत्पन्न करने वाली गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि स्वच्छ पर्यावरण, शुद्ध जल-वायु होने पर ही सभी प्राणियों को निरोग व प्रसन्नाचित्त जीवन की कल्पना का सपना साकार हो सकेगा, इसमें सभी की बराबर से भागीदारी होनी चाहिए, पेड़ पौधों से हमें फल, फूल, मावा, लकड़ी, छाया तथा विभिन्न प्रकार की दुर्लभ औषधियां प्राप्त होती हैं, पेड़ पौधों से हम सभी जीवों को प्राणवायु मिलती है, हम सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के चलते प्रकृति का श्रंगार करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण अभियान के समापन पर औरैया नगर के प्रमुख सर्राफा व्यवसाई मनीष अग्रवाल ने संगठन की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने उनका उत्तरी उढ़ाकर हृदय से स्वागत किया। पौधारोपण में प्रमुख रूप से डॉ.एस.एस परिहार, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, राकेश गुप्ता, भीमसेन सक्सेना, शिक्षक नवीन पोरवाल, एलआईसी अधिकारी देवमुनि पोरवाल, डॉ. अभय कांत अग्रवाल, आदित्य पोरवाल, ज्ञान सक्सेना, आनन्द गुप्ता डाबर, रानू पोरवाल, शिक्षक शिवम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, दीपक सोनी, विनोद भल्ले, हरिओम वर्मा, राम आसरे गुप्ता, ज्ञान चंद्र शर्मा, सतीश कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button