उत्तराखंड वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, राज्य में समाप्ति से बस एक कदम दूर कोरोना

उत्तराखंड कोरोना की समाप्ति से बस एक कदम दूर खड़ा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद अब दून भी इस कतार में खड़ा दिख रहा है।

यहां संक्रमण करीब सात माह पहले की स्थिति में आ गया है। 10 मार्च 2021 को दून में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था और अब के हेल्थ बुलेटिन में महज एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार महज पांच व्यक्ति संक्रमित पाए गए। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का एक भी मामला नहीं पाया गया।

रुद्रप्रयाग में दो, जबकि अन्य जिलों में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। संक्रमण दर भी ना के बराबर 0.04 फीसद रही है। प्रदेश में एक्टिव केस भी घट कर 150 रह गए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 96.03 फीसद पहुंच गया है।

राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार, मैक्स अस्पताल के चिकित्सक डा. संदीप सिंह ने तहरीर दी कि 14 सितंबर को मरीज धीरेंद्र सिंह बिष्ट को अस्पताल में लाया गया। गंभीर हालत के चलते 16 सितंबर को उन्हें आइसीयू में रेफर किया गया।

Related Articles

Back to top button