हरदोई आरटीपीसीआर जांच के नाम पर वसूली टडियावा सीएचसी का वीडियो वायरल

प्रेम शंकर श्रीवास्तव /शिवम अस्थाना

हरदोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टडियावा में कोविंड-19 की आरटीपीसीआर जांच के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो कब का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन शनिवार सुबह से वायरल हो रहे इस वीडियो पर एसीएमओ ने कहा, अभी वीडियो के संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। आती है तो कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है।
वायलर वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टडियावा में कोविड-19 जांच के लिए पहुंचे एक व्यक्ति से एक स्वास्थ्यकर्मी रुपये मांग रहा है। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायलर में स्वास्थ्यकर्मी पर प्रति व्यक्ति 50 रुपये लेकर आरटीपीसीआर देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में एसीएमओ डॉ स्वामी दयाल ने बताया कि टडियावा सीएचसी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल होने के मामले में जानकारी नहीं मिली है। अभी तक किसी ने लिखित शिकायत भी नहीं की है। यदि मामला प्रकाश में आता है तो जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button