उन्नाव में युवक को घायल कर काटा प्राइवेट पार्ट

 

उन्नाव। मौरावां थाने के गौरी गांव में शनिवार देर रात हमला कर युवक को अचेत करने के बाद हमलावरों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक घर पर सो रहा था। मां ने बेटे को लहूलुहान देखा तो चिल्लाने लगी, शोर सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे और युवक को लेकर इलाज के लिए लखनऊ रवाना हो गए।

गौरी के रहने वाले बाइस वर्षीय सूरजपाल रात खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया। सूरज के पिता कमलेश विदेश में नौकरी करते हैं। देर रात घर के पीछे से छत पर पहुंच लोगों ने चारपाई पर सो रहे सूरज पाल के सिर हमला कर अचेत कर दिया। इससे भी जब जी नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। शोर सुनकर मां छत पर पहुंची तो नजारा देख होश उड़ गए। ‌बेटे को जख्मी हालत में पड़ा देख चिल्लाने लगी। आवाज घर पहुंचे लोगों ने लहूलुहान हालत में सूरजपाल को लेकर लखनऊ रवाना हो गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीओ राम प्रकाश शुक्ल के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंध का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button