शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्कूल टाइम की ये अनदेखी तस्वीर, आप भी देखें
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनके फैन हर उम्र के हैं. फैंस शाहरुख की एक झलक पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
फोटो में शाहरुख को अपने स्कूल की वर्दी पहने देखा जा सकता है और वह अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं जबकि अन्य बच्चे हंस रहे हैं या कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं जबकि शाहरुख कहीं खोए हुए हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक स्कूली बच्चा मुंबई जीतने का सपना देख रहा है, सुबह का व्हाट्सएप फॉरवर्ड है जिसके बारे में मैं कभी शिकायत नहीं करूंगा.”
यह तस्वीर कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे कई बार फिर से शेयर किया जा चुका है. फैंस अपने फेवरिट एक्टर की तस्वीर देख कर खुश हो रहे हैं और कमेंट में उन्हें ढेर सारा प्यार देते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं.