बालिका वधू के दूसरे सीजन में नहीं नजर आएंगी एक्ट्रेस अविका गोर, लेकिन फिर भी कर रही ये काम
एक्ट्रेस अविका गोर बालिका वधू में यंग आनंदी का किरदार निभाकर काफी पॉपुलर हुईं. एक दशक से ज्यादा समय हो गया है और अविका गोर बालिका वधू के दूसरे सीजन के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अविका गोर ने कहा,” मेरे पास बालिक वधू के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है… इसने मेरी जिंदगी बदल दी. इसलिए, जब मुझसे छोटे तरीके से शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया, तो मैंने इस अवसर को स्वीकार किया.”
उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बड़ी आनंदी की भूमिका निभाने का ऑफर किया गया था? इसके जवाब में वह कहती है, “हे भगवान! मुझे बालिका वधू 2 में बड़ी आनंदी का किरदार निभाना अच्छा लगता. मैं इसे जरूर करती.”
अविका ने आगे कहा,”क्यों नहीं? एक कलाकार के तौर पर शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है. अगर निर्माताओं ने मुझे रोल का ऑफर किया होता, तो मुझे यकीन है कि मेरी आंखों में आंसू होंगे और मेरे होठों पर मुस्कान होगी.”