UP Election 2022: अमित शाह पर तंज कसते हुए बोले अखिलेश यादव, “बीजेपी सचमुच चमत्कारी पार्टी है, वह कब कौन…”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सचमुच चमत्कारी पार्टी है, वह कब कौन रूप धारण कर ले-कहना मुश्किल है.
सपा मुख्यालय से जारी बयान में यादव ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व बड़े-बड़े वादे कर जनता को बहलाने का गुर जानता है और समाजवादी पार्टी के कामों पर अपना ठप्पा लगा कर भ्रम पैदा करने में माहिर हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लखनऊ दौरे के बाद ही उन्हें लक्ष्य बनाते हुए यादव ने कहा, ”अब केंद्रीय गृह मंत्री ने भविष्यवक्ता का भी रूप धारण कर लिया है. ”
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बदहाल बताया और बेहतर कानून-व्यवस्था, विकास और कोविड-19 प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी.