सेवानिवृत्ति सैनिक फौजी अब्दुल कमर जी का जगह-जगह हुआ स्वागत

संयुक्त संगठननो के नेतृत्व में किया गया फौजी का स्वागत सम्मान समारोह

माधव संदेश संवाददाता

उरई जालौन, सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष जालौन फौजी राम गोपाल यादव टीम के नेतृत्व में राष्ट्र की सेवा का जज्बा रखने वाले फौजी अब्दुल कमर जी जब सेवानिवृत्ति के बाद घर वापस उरई रेलवे स्टेशन से लेकर उनके घर तक उनका जोरदार स्वागत हुआ। पहले रेलवे स्टेशन पर ही भारत माता की जय और वंदे मातरम नारे के साथ तिरंगा लहराते हुए ढोल नगारे के साथ संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। फ़ौजी

अब्दुल कमर के सेवानिवृत्ति पर सैनिक एवं ग्राम वाशियोद्वारा स्वागत सम्मान किया । इसके पश्चात काफिला उनके घर के लिए प्रस्थान किया गया। बताते चले कि फ़ौजी अब्दुल कमर ए एस सी कोर में तैनात थे। वहीं से सेवानिवृत हुए हैं। उन्होंने थल सेना में 22 वर्ष नौकरी करते हुए राष्ट्र की सेवा की है। उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ सेना की नौकरी की है। जिसके चलते ही उनका सेवानिवृत होने पर जोरदार स्वागत हुआ है । संयुक्त संगठन काफिला साहब के घर तक उनको सकुशल पहुंचा और उनके परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फ़ौजी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।संगठन के के सम्मान समारोह में उपस्थित रहे पूर्व सैनिक संगठनों के सदस्यों के अलावा सैनिक समाज सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष फौजी रामगोपाल यादव,उपाध्यक्ष फौजी शिव सिंह यादव,महासचिव फौजी सुरेश चंद्र चतुर्वेदी,कार्यकारिणी सदस्य फौजी शिवपूजन सिंह व अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button