जनता से सीधा संवाद रखेंगे नए कोतवाल संजय सिंह

_______
फोटो :-
नव नियुक्त थाना प्रभारी संजय सिंह
जसवंतनगर( इटावा)। स्थानीय कोतवाली में मंगलवार को तैनात किए गए नए थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने कहा है कि वह जनता से सीधा जुड़ाव रखेंगे। लोग अपनी समस्याएं लेकर सीधे उनसे मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जसवंत नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में वह कोई कोर कसर नहीं उठा रखेंगे। पुलिस कार्यशैली को शासन के मंशानुरूप चलाएंगे।
नए थाना प्रभारी बगल के थाने वैदपुरा से स्थानांतरित हो कर आए हैं। बैदपुरा और जसवंत नगर थानों की सीमा एक ही होने के कारण वह पहले से ही जसवंत नगर की स्थिति से वाकिफ है ।
उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों और अपराधियों के बारे में उन्हें काफी कुछ जानकारी है तथा वह जसवंत नगर के सांप्रदायिक सौहार्ट से भी काफी परिचित है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ उन्हें धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले सवा साल से श्री राम साहब सिंह जसवंत नगर का कार्यभार संभाले हुए थे । उन्होंने भी अपनी कार्यशैली से जसवंत नगर में कोई बड़ी वारदात नहीं होने दी थी। चूंकि जसवंत नगर अत्यंत संवेदनशील और राजनीतिक रूप से बड़ा चढ़ा क्षेत्र है इसलिए नए थाना प्रभारी संजय सिंह के लिए यह काफी चुनौती पूर्ण रह सकता है।
_
*वेदव्रत गुप्ता
Regards
Vedvrat Gupta
Journalist /prabandhak saifai mahotsav
Jaswantnagar ( ETAWAH )
U.P.206245
mob,09412068858