एच पी के नए पेट्रोल पंप ‘शिवम फिलिंग स्टेशन’ का छिमारा रोड पर शुभारंभ

   *इस रोड पर पेट्रोल पंप की कमी दूर हुई     *दाऊजी कोल्ड स्टोर परिवार ने खोला है, यह प्रतिष्ठान 

फोटो:- मुख्य अतिथिगण पेट्रोल पंप का उद्घाटन कर एक गाड़ी में डीजल डालते हुए
जसवंतनगर(इटावा)। गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर नगर में  गुरुवार को छिमारा रोड पर हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन के एक नए पेट्रोल पंप का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चार से किया गया।
 सुप्रसिद्ध आरा मशीन व्यवसायी और दाऊजी कोल्ड स्टोरेज के मालिक रामनरेश यादव पप्पू द्वारा खोले गए इस नए पेट्रोल पंप से छिमारा कचौरा मार्ग पर नगर में पेट्रोल पंप की कमी दूर हो गई। साथ ही नगर के हाईवे बस स्टैंड चौराहा से मात्र 600 मी दूर होने के कारण यह नया “शिवम् फिलिंग स्टेशन” पेट्रोल पंप छोटे बड़े वाहनो में ईंधन भरवाने का लोगों के लिए सुगम स्थान बन गया।
पेट्रोल पंप मालिक रामनरेश यादव पप्पू ने बताया है कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप के उनके इस पेट्रोल पंप पर डीजल, पेट्रोल के अलावा शीघ्र ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों के लिए चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी। एच पी की  वाहन यूरिया भी मिलने लगेगी। पेट्रोल पंप उन्होंने अपने स्वर्गीय पुत्र शिवम के नाम पर खोला है, जो 3 वर्ष पूर्व दुनिया को मात्र 10 वर्ष की उम्र में अलविदा कह गया था। उनके पुत्रगण अजय यादव और सचिन यादव इस पेट्रोल पंप को पूरी गुणवत्ता और सही मापन के साथ संचालित करेंगे।                  उन्होंने लोगों को विश्वास जताया कि उनके यहां पेट्रो उत्पादनो की बिक्री में  क्वालिटी और मापन से कोई भी समझौता नहीं होगा। लोग उनके इस विश्वसनीय पेट्रोल पंप से निश्चिंत होकर उत्पाद खरीद सकते हैं।
     पंप  उद्घाटन से पूर्व विधि विधान से हवन पूजन किया गया । उद्घाटन अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश चंद यादव,वरिष्ठ पत्रकार वेद व्रत गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, विवेक रतन पांडे, रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, निखिल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव प्रकाश डीलर, इंदल सिंह यादव  सॉफ्टी वाले शिवकुमार पप्पू, अभिलाष सिंह, श्रीचंद यादव, अमरजीत सिंह यादव, घनश्याम यादव आदि ने उपस्थित रहते हुए पेट्रोल पंप के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। *वेद व्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button