फोटो :- पालिका बोर्ड बठक में
भाग लेते पालिका अध्यक्ष एवं अन्य
_____
जसवन्तनगर(इटावा)। पिछली बोर्ड बैठक में जसवन्तनगर के विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव द्वारा मौजूद रहने और हर दो माह में नगर पालिका बोर्ड की बैठक आहुत करने के उनके निर्देश के तहत मंगलवार को जसवंतनगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।
बैठक मात्र औपचारिकता भरती
और उसमें सभासद होने दो तीन प्रस्ताव पारित किया इनमें हर वार्ड में निर्माण कार्य तेजी से करने और सड़कों गलियों में टट-फूट
को ठीक करने की मांग प्रमुख थी और सभासदों ने कहा कि इस तरह की मरम्मत बिना टेंडर के कराए जाने का निर्णय लिया जए
। सभासदों ने उनको कार्यकाल की प्रारंभ में दिए गए लेटर पैड फिर से बनवाने के
पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से अनुरोध किया।
जसवंतनगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार की अध्यक्षता में यह बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बोर्ड बैठक में विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर भी मौजूद थे।
बैठक में अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज के प्रतिनिधित्व में मौजूद सभासदों ने अपने अपने वार्डों की समस्यायों पर नाराजगी भी जताई।
विकास कार्यों पर अनेक प्रस्ताव भी दिये।
इस बैठक में सभासद- सुधीर कुमार, सतीश चंद्र, कमल प्रकाश, विल्लू यादव, मु॰ फारूक, अंकित कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, मु॰ इरफ़ान, मीना देवी, मोहिनी दुबे, सोनी शाक्य, रुचि देवी, आलिया बेगम, शोभा देवी, धमला देवी, गीता देवी मंजू देवी के अलावा पालिका के लिपिक नवनीत कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, जे ई रविंद्र सिंह, टी एस अरविंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
*वेद व्रत गुप्ता