दिल्ली पब्लिक इटावा में आयोजित समर कैंप की हुई शानदार “क्लोजिंग सेरमनी”

*समर कैम्प से बच्चों में बढ़ता है आपसी सद्भाव और आत्मविश्वास - भावना सिंह *600 बच्चों ने लिया प्रतिभाग *बच्चों के प्रदर्शन बधाई के पात्र: डॉ विवेक यादव

फोटो:- डीपीएस इटावा में आयोजित समर कैंप के समापन समारोह में बच्चों के साथ प्रिंसिपल भावना सिंह तथा कुम्हार के चाक पर बर्तन बनाती एक छात्रा
________
इटावा,27 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा में विभिन्न खेलकूद और बहुआयामी गतिविधियों के साथ चला समर कैंप का शानदार समापन सोमवार को हो गया। प्रतिभागी बच्चो ने विभिन्न प्रकार के खेल खेलने के साथ साथ बौद्धिक गतिविधियो और कल्चरल डांस परफॉर्मेंस में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
    कैंप में बच्चों ने विद्यालय में इसी वर्ष स्थापित हुई प्रदेश की पहली अत्याधुनिक एयरोस्पेस लैब को भी जाकर देखा। आधुनिक विज्ञान की नई जानकारियां प्राप्त करने के साथ प्लेन सम्युलेशन और थ्री डी स्टैंप से नई नई चीजें भी बनाना सीखा।
    समर कैम्प में विद्यालय के कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के लगभग 600 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया । बच्चों को कई प्रकार के इनडोर और आउटडोर गेम्स जैसे योगा, खो खो, स्केटिंग,बॉलीवाल,क्रिकेट,बास्केटबाल,जूडो,ताईक्वांडो, कैरम,डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट, बेकिंग,म्यूजिक लर्निंग, टेबिलटेनिस,शतरंज,हैंड्स टेक (कंप्यूटर) के साथ साथ पौटर्स एक्टिविटी ,संस्कार शाला गतिविधि सहित व्यक्तित्व विकास जैसी अलग अलग मजेदार एक्टिविटीज में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ ।कैम्प में बच्चों को विशेष रूप से आत्मरक्षा से जुड़े विशेष प्रशिक्षण जैसे जूडो कराटे, ताइक्वांडो का भी विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।
    कैम्प की क्लोजिंग सेरेमनी में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को विद्यालय को तरफ से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही खेलों में विशेष प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे भी उपहार स्वरूप वितरित किए गए।
   समर कैंप के समापन के अवसर पर प्रिंसिपल भावना सिंह ने कहा कि, इस प्रकार के समर कैंप के आयोजन से  बच्चों में सामाजिक सद्भाव और आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने में बहुत ही मदद मिलती है।
      चेयरमैन ,डीपीएस डॉ विवेक यादव ने कहा कि, इस विशेष समर कैम्प में भाग लेने वाले और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चे बधाई के पात्र है ।मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं मुझे विश्वास है कि,यही बच्चे भविष्य में अच्छे खिलाड़ी बनकर अपने परिवार, विद्यालय, जनपद और देश का नाम भी रोशन करेंगे।
    समर कैम्प की विभिन्न महत्त्वपूर्ण खेलकूद गतिविधियों में योगा एंड मेडिटेशन – केशव बघेल, खोखो – देवेंद्र कुमार, स्केटिंग – भानुप्रताप, क्रिकेट- रेहान अजीज,प्रकाश, बास्केट बॉल – कुलदीप सिंह, ताईक्वांडो – आराधना तिवारी,डांस – दीक्षा तिवारी, जूडो – प्रभाकर सिंह,टेबिल टेनिस – प्रेमा यादव, चैस- सपना यादव, बॉलीबाल- करतार सिंह,बेकिंग – आयुषी सिंह अमीषा जादौन,आर्ट एंड क्राफ्ट – निहारिका शर्मा,रिचा दास, म्यूजिक – अमित द्विवेदी, रोबोटिक्स एंड  एयरोस्पेस लैब एक्टिविटी – सुबुर अनवर, शीतल कुमारी,अंकिता कुमारी,म्यूजिकल बैण्ड प्रभारी- सूरज मगर का विशेष योगदान रहा।
_____
 *वेद व्रत गुप्ता
Regards

             Vedvrat Gupta
             Journalist /prabandhak saifai mahotsav
             Jaswantnagar ( ETAWAH )
                    U.P.206245
              mob,09412068858

Related Articles

Back to top button