______
जसवन्तनगर (इटावा) 27 मई। यहां क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत धनुआं में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री एवं जीरो पॉवर्टी के संबंध में ग्राम चौपाल लगायी गयी।
जिलाधिकारी ने स्वयं कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के लाभ बताते हुए सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्रोत्साहित किया। शासन के निर्देशों के क्रम में जीरो पावर्टी के अंतर्गत चिन्हित व्यक्तियों को लाभ देने हेतु निर्देशित किया गया ।जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों की समस्यायों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
धनुआ में 20 किसानों की जिलाधिकारी के उपस्थिति में किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री की गई। गांव में पुलिया बनाने की मांग की गई है संबंधित अधिकारी को जल्द पुलिया बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।
किसान रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने के लिए किसान भाई अपने क्षेत्रीय लेखपाल या कृषि विभाग के कार्मिक अथवा अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र से संपर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
फॉर्मर रजिस्ट्री की साइट पर जाकर स्वयं भी कर सकते हैं। यदि किसी किसान भाई की फार्मर रजिस्ट्री होने में समस्या आ रही है, तो वह अपने खतौनी के अनुसार आधार कार्ड दर्ज कराएं। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराते हैं तो उन्हें माह जून में आने वाली पी0एम0 किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं आएगी। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि खरीफ में उपलब्ध होने वाले अनुदान पर बीज उपलब्ध हैं, उसे किसान भाई अनुदान पर राजकीय कृषि बीज भंडार से प्राप्त कर सकते हैं।
उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम द्वारा उक्त गांव में घरौनी वितरण की गई। चौपाल में लगभग 120 लोगों ने प्रतिभाग किया। जनपद में अबतक 48.42 प्रतिशत किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो गई हैं।
उक्त अवसर पर उप कृषि निदेशक आर एन सिंह, उपजिलाधिकारी एवं उप संभागीय जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
_____