डा. सैयद फैजान ने किया जनपद का नाम रोशन सुपर स्पेशिलिटी यूरो सर्जन में हुआ चयन

डा. सैयद फैजान ने किया जनपद का नाम रोशन
सुपर स्पेशिलिटी यूरो सर्जन में हुआ चय
इटावा। डाक्टर सैयद फ़ैज़ान अहमद एमबीबीएस, एमएस (जर्नल सर्जन) केजीएमयू लखनऊ का चयन ऑल इंडिया नीट से वरिष्ठता क्रम में सुपर स्पेशिलिटी यूरो सर्जन पर हुआ। इस उपलब्धि पर उनके ग्रह जनपद इटावा में हर्ष की लहर दौड़ गई हजारों लोगों ने उन्हें बधाई दी।
जनपद इटावा के होनहार डाक्टर सैयद फ़ैज़ान अहमद को इटावा से पहला यूरोलॉजी एण्ड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन होने का सौभाग्य प्राप्त होगा जो जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है। डाक्टर सैयद फ़ैज़ान अहमद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद रिज़वान अहमद के पुत्र तथा प्रधानाचार्य इस्लामियां इंटर कालेज गुफ़रान अहमद के भतीजे हैं। इस मौक़े पर गणमान्य नागरिकों ने अपने आशीर्वाद दुआओ और बधाई से उन्हें नवाज़ा। बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद सुखदा मिश्रा, डा. सूर्यकांत एचओडी केजीएमयू लखनऊ, डा. आदेश कुमार पीजीआई सैफई, पूर्व सीएमओ भगवान दास, पूर्व सीएमओ शकील हैदर जायसी, डा. कुलदीप आदिम, आईएमए अध्यक्ष डा. डीके दुबे, डा. के एस भदौरिया, डा. बीके मिश्रा, डा. अबूबक्र अंसारी, डा. रवि शर्मा, डा.अभिनव दुबे, डा. प्रशांत मिश्रा, डा. कुश महरोत्रा, डा. आनन्द कुशवाहा, डा. पीयूष तिवारी, डा. कुश चतुर्वेदी, अवध किशोर बाजपेयी, जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद राजेश मिश्रा, अध्यक्ष शिक्षक संघ विनोद यादव, प्रदीप सक्सेना, रामतेज यादव, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, प्रधानाचार्य उमेश यादव, प्राचार्य डा. शैलेन्द्र शर्मा, राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, इबाद रिज़वी, फ़ीरोज़ अंसारी, प्रेम किशन पाल एड., गुरु प्रसाद द्विवेदी एड., आशुतोष दीक्षित एड., राज कुमार वर्मा, मनीषा सिंह, पल्लवी दुबे, शालिनी गुप्ता, विनीता गुप्ता, अंजना सक्सेना, मनोज जैन आदि प्रमुख हैं।

फोटो न. जिले के होनहार डॉक्टर सैयद फैजान अहमद।

Related Articles

Back to top button