गरीब जनता के लिए सिस्टम से जूझता समाजसेवी सभासद प्रताप सिंह पाल,,,सभासद प्रताप सिंह पाल नें विद्युत विभाग की लापरवाही व उदासीनता पर अधिकारियों की जमकर लगाई फटकार
*इटावा ब्रेकिंग :-*
गरीब जनता के लिए सिस्टम से जूझता समाजसेवी सभासद प्रताप सिंह पाल,,,सभासद प्रताप सिंह पाल नें विद्युत विभाग की लापरवाही व उदासीनता पर अधिकारियों की जमकर लगाई फटका
________________________________
⏩इटावा के ग्रामीण क्षेत्र मे विद्युत विभाग की लापरवाही से गयी गरीब की जान,,,विधुत लाइन टूटने से लखना निवासी मनोज चक की दर्दनाक मौत
⏩विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता आयी सामने,,सुबह 7 बजे विद्युत लाइन टूटने से उसमे चिपककर मनोज चक की दुःखद मौत हो गयी है और आधा दिन गुजरने के बाद भी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा
⏩स्थानीयों का कहना है कि 2 दिन पूर्व इसी जगह से विद्युत लाइन टूटी थी जिसे ढंग से नहीं जोड़ा गया जिसके चलते यह दोबारा टूट गयी और एक गरीब की मौत हो गयी
⏩यदि विद्युत विभाग के अधिकारियों नें टूटी हुयी लाइन की ढंग से मरम्मत कराई होती तो शायद गरीब मनोज चक की जान बच जाती
⏩विद्युत लाइन से लखना निवासी मनोज चक की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हॉउस पर उनके परिजनों की चीख पुकार मच गयी
⏩लखना के सभासद प्रताप सिंह पाल नें पीड़ित परिवार को ढाढस बँधाया व दुख की इस घड़ी मे प्रताप पाल गरीब परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े दिखाई दिए
⏩सभासद प्रताप सिंह पाल नें विद्युत विभाग ग्रामीण अभियंता से फोन पर बात की व उनकी लापरवाही व उदासीनता पर कड़ी आपत्ति जतायी
⏩सभासद प्रताप पाल द्वारा अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ से बात कर शिकायत की गयी कि सुबह हुयी घटना मे अब तक विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसपर मनोज गौड़ नें तत्काल अधीनस्थ अधिकारी को मौके पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया
⏩इस मौके पर पोस्टमॉर्टम हॉउस पर मृतक के परिजन,सैकड़ो ग्रामीण,सभासद व लेख़पाल राहुल चौबे मौजूद रहे