दिल्ली पब्लिक स्कूल ,इटावा में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई “पॉडकास्ट स्टूडियो”

   *यूट्यूब पर स्कूल की "ऑडियो वेवकास्ट श्रृंखला" देखी जा सकेगी    *स्कूल बच्चों द्वारा स्वयं ऑपरेट होगा यह चैनल

 फोटो : – डीपीएस इटावा की इंटरमीडिएट डिस्ट्रिक्ट टॉपर अदिति अपने संग एक अन्य छात्र के साथ स्कूल की पहली ‘ऑडियो वीडियो ब्रॉडकास्ट’ में प्रस्तुति देती तथा एसएमजीआई चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी देते
_______
इटावा 22 मई।हर वक्त शिक्षा और अन्य केरिकुलर एक्टिविटीज के लिए प्रयास रत रहने वाले सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन  डॉक्टर विवेक यादव ने अपने द्वारा संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के बच्चों के  वास्ते एक  नई और सोशल मीडिया से जुड़ी क्रियेटिव एक्टिविटी तैयार की है।
  कुछ दिनों की मेहनत के बाद डीपीएस इटावा के बच्चों के लिये यह आधुनिक और उच्चीकृत टेक्नोलोजी के साथ ऑडियो वेवकास्ट श्रृंखला “पॉडकास्ट स्टूडियो”  को बनवाया  है।
     इसके तहत डीपीएस इटावा के बच्चों का अपना यूट्यूब चैनल, जिसका नाम “यंग स्पार्क स्टूडियो बाय डीपीएस इटावा (Young Sparks Studio by DPS Etawah)  रखा है, कोशुरू किया है I
       इस पॉडकास्ट और यूट्यूब चैनल की  खास बात यह है कि इसका  प्रोडक्शन, एडिटिंग ,कंटेंट, वीडियो, लाइट ,साउंड, कैमरा, होस्टिंग और मैनेजमेंट आदि सब कुछ डीपीएस इटावा के 6 बच्चों की टीम कर रही है। I
        डॉ विवेक यादव ने बताया है इस चैनल पर इटावा और देश की विभिन्न क्षेत्रों की सफल हस्तियों का पॉडकास्ट लोग देख सकेंगे I इस पर पहला पॉडकास्ट जनपद इटावा की कक्षा 12 की सीबीएसई डिस्ट्रिक्ट सेकंड टॉपर और स्कूल टॉपर अदिति यादव का देखिये !
         उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि डीपीएस इटावा के के बच्चों के यूट्यूब चैनल   https://youtube.com/@youngsparksstudiobydpsetawah?si=AU10mTwD9-9B2tmb” को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें !
_____
 *वेद व्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button