समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पहुंच कर स्वर्गीय देवेंद्र कुमार यादव के पार्थिव शरीर पर नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त की।
शिवपाल सिंह यादव ने स्वर्गीय के भाई पत्रकार रामवीर सिंह यादव और पिता को ढाढस बंधाया और कहा कि वह स्वर्गीय देवेंद्र की मौत को लेकर वह बैंक प्रशासन के विरुद्ध जांच कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और इससे क्षेत्र भर में आक्रोश है।
अंतिम यात्रा को लेकर जिसने सुना वह, मृतक के भाई पत्रकार रामवीर सिंह यादव के जमुना बाग स्थित घर और नगला भगवंत की ओर दौड़ पड़ा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बाद में अंतिम यात्रा जमुना बाग से आरंभ होकर पैतृक घर नगला भगवत पहुंची और जहां से पारिवारिक खेतों के लिए रवाना हुई ।लगभग 11 बजे स्वर्गीय देवेंद्र को मुखाग्नि दी गई।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, जिला समाजवादी पार्टी के
सचिव जितेंद्र यादव उर्फ मोना ,ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव गढ़ी, विनय पांडे, वेदवत गुप्ता, मधुसूदन यादव ,कपिल यादव ,मोहित कुमार,राजू यादव सैफई, सभासद शेष कुमार यादव बिल्लू आदि ने मौजूद रहकर रो रो कर परेशान रामवीर सिंह यादव और परिजनों को ढाढस बढ़ाया।
इसअवसर पर बड़ी संख्या में देवेंद्र यादव की बैंक के अधिकारी गण प्रदेश भर से अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हुए थे
______
*वेद व्रत गुप्ता