स्व.महावीर सिंह यादव की कमी आज भी जसवंतनगर में खुलती है: शिवपाल सिंह
*दूसरी पुण्यतिथि पर फतेहपुरा गांव में शांति हवन *हजारों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की *समाजवादी आंदोलन के प्रखर स्तंभ थे

उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर फतेहपुरा (धनुआ)गांव में आयोजित स्मृति सभा और शांति हवन में बोलते पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय महावीर सिंह की स्मृतियां आज भी उन्हें उन्हें भीतर तक झकझोरती और दुखी करती हैं।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय महावीर सिंह ऐसे समाजवादी नेता थे ,जिन्होंने स्वर्गीय नेताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए जसवंतनगर इलाके में समाजवादी आंदोलन को मजबूत किया था।उन्होंने पार्टी को न केवल मजबूती दी थी ,बल्कि उनकी वजह से जसवंत नगर इलाके में हर चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होती थी।
श्री यादव ने कहा कि उनकी कमी इसलिए और खलती है कि जब वह जीवित थे, तो वह जसवंत नगर क्षेत्र में लोगों की समस्याएं काफी कुछ हल कर दिया करते थे। हमें फ्री रखते थे। वह बड़े दिलखुश इंसान थे और हर जगह वह हम लोगों को प्रफुल्लित करते थे। टेंशन में नहीं आने देते थे।
स्वर्गीय श्री महावीर सिंह की स्मृति में रविवार को फतेहपुरा गांव में उनकी समाधि स्थल पर दूसरा स्मृति दिवस और शांति हवन का आयोजन उनके सुपौत्र गणों विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू और आशुतोष यादव टोनू और भाई रघुवीर सिंह यादव द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के जिलों के लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रातः 9:30 बजे आरंभ हुआ शांति हवन 2 घंटे तक चला और हर किसी ने यज्ञ में स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए आहुतियां डाली।