फोटो :- डी एम शुभ्रांत शुक्ला मालाजनी गांव लाभार्थी परिवारों के साथ
जसवन्तनगर(इटावा) 09 मई। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत मलाजनी में जीरो पावर्टी योजना के अन्तर्गत 25 परिवारों को अपने हाथों से लाभान्वित किया गया।
विकास खंड जसवन्तनगर के स्थित मलाजनी ग्राम सभा जिले की बड़ी ग्राम सभा में शुमार है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 24 परिवारों का सर्वे किया गया था तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 01 परिवार को मुख्यमंत्री आवास से आच्छादित किया गया है। व्यक्तिगत शौचालय के अन्तर्गत सभी 25 परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय प्राप्त हैं एवं जिन परिवारों के व्यक्तिगत शौचालय को मरम्मत की आवश्यकता है, उनकी मरम्मत कराए जाने हेतु निर्देश डी एम् ने दिए।
25 परिवारों में से 05 परिवारों का अन्तोदय राशन कार्ड एवं 20 परिवारों का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना हुआ है तथा सामाजिक क्षेत्र पेंशन के अन्तर्गत 01 परिवार को वृद्धावस्था पेंशन, 01 परिवार को दिव्यांग पेंशन व 01 परिवार को पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन से आच्छादित किया गया है।
शेष परिवार पात्रता की श्रेणी में नहीं है। सभी 25 परिवारों का श्रम कार्ड हेतु पंजीयन करा दिया गया है एवं सभी 25 परिवारों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवाए गए। 03 परिवारों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन कराया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत 14 युवाओं का पंजीयन किया गया एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत 14 परिवारों का पंजीकरण किया गया। 04 परिवारों को सहभागिता योजनान्तर्गत गौवंश प्रदान किये गए। सभी 25 परिवारों की फैमिली आई0डी0 बना दी गयी है।
आजीविका मिशन के अन्तर्गत सभी 25 परिवारों की महिला सदस्यों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया। 04 बच्चे आगंनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत किये गए। 01 बच्ची का कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत द्वितीय श्रेणी में पंजीकरण कराया गया है। 30 बच्चों का स्पान्सरशिप योजना के अन्तर्गत आवेदन कराया गया, साथ ही इन बच्चों की शिक्षा एवं भरण पोषण हेतु 03 वर्षों तक 4000रुपए प्रति माह प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने स्वयं सभी लाभान्वित परिवार ऑन के सदस्यों से सीधी बात करते हुए उन्हें अस्वस्थ किया कि उनके उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, डी0डी0 कृषि आर0एन0 सिंह, श्रमायुक्त श्वेता गर्ग , उप जिलाधिकारी जसवंत नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता