__________________
__________________
इटावा7 मई। सर मदनलाल ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित और कांधनी स्थित मदन हॉस्पिटल,इटावा में बुधवार को इटावा जनपद में पहली बार जटिल “स्पोर्ट्स इंजरी” का सफल ऑपरेशन किया गया
यह स्पोर्ट्स इंजरी सर्जरी मदन हॉस्पिटल के चेयरमैन चेयरमैन एवं सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव एवम उनकी टीम द्वारा द्वारा किया गया। इटावा के किसी प्राइवेट अस्पताल में इस तरह की सर्जरी पहली बार की गई है।
इस बात की जानकारी डॉ विकास यादव ने देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन मरीज मीरा देवी (51 वर्ष )निवासी आवास विकास कॉलोनी इटावा का हुआ, जो
पिछले 8 महीने से पैर में लगी गंभीर चोट से चारपाई पर थी जिसकी वजह से उनका चलना फिरना भी बंद था। कई जगह इलाज के बावजूद उन्हें कोई फायदा नही था ।
उन्होंने मदन हॉस्पिटल में अंततः दिखाया तो डॉ विकास यादव ने उन्हें लिगामेंट रूप्चर एवं मेनिस्कस इंजरी उन्हें होने की जानकारी देते ऑपरेशन कराने की सलाह दी ।
इसके बाद मदन हॉस्पिटल में मरीज मीरा देवी का डॉ विकास यादव और उनकी मेडिकल टीम द्वारा लिगामेंट रिपेयर एवम मेनिस्कस इंजरी को सफलतापूर्वक रिपेयर किया गया, जिसके बाद मीरा देवी अब बिल्कुल ठीक हैं और कुछ दिन बाद जल्द ही चलने भी लगेंगी।
डॉ विकास यादव ने बताया है कि स्पोर्ट्स इंजरी के ऐसे मरीजों को दिल्ली या मुंबई जाकर ऑपरेशन की सुविधा हासिल होती है तथा वहां काफी व्यय भी होता है। लेकिन अब ऐसे जटिल ऑपरेशन की सुविधा जनपद इटावा के “मदन हॉस्पिटल” में उपलब्ध है।
सफल ऑपरेशन के लिए उन्होंने अपनी पूरी सहायक टीम को बधाई देते हुए कहा कि, मुझे गर्व है कि हमारे मदन हॉस्पिटल के द्वारा ऐसी विशेष जटिल सर्जरी की सुविधा हम जनपद वासियों को सहजता और कम खर्च पर से देने में अब समर्थ हैं।