इटावा, 7 मई। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स इटावा के अन्तर्गत संचालित सर मदनलाल इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कालेज जो अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से संबद्ध है, में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने फरवरी, 2025 के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान की उच्च शैक्षणिक क्षमता को कायम रखा है।
डायरेक्टर डॉ. उमाशंकर शर्मा ने हर्ष के साथ बताया है कि अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी,लखनऊ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में इस वर्ष भी संस्थान का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है ,जो हमारे संस्थान के विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का एक सशक्त प्रमाण है।
प्रथम सेमेस्टर में विद्यार्थी ईशु ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया है प्रियांशी द्वितीय, प्रतिभा तृतीय,आख्या त्रिपाठी चतुर्थ तथा मोहिनी व वैष्णवी संयुक्त रूप से पंचम स्थान पर रहीं। सभी विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन से परिणाम को उल्लेखनीय बनाया है।
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने निदेशक सहित स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी और इसी उत्कृष्टता को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।