संत विवेकानंद  स्कूल में हुआ मॉक ड्रिल, कुर्सियों मेज के नीचे छिपे छात्र छात्राएं

*निदेशक प्रधनाचार्य  डॉक्टर आनंद का नेतृत्व

 फोटो :- मॉकड्रिल के दौरान मैदान में लेटे स्कूल के छात्र तथा कुछ छात्र मेज के नीचे छुप गए
इटावा, 7 मई ।में संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल  आलम पुर हौज इटावा में  बुधवार को प्रिंसिपल डॉक्टर आनंद मोहन के नेतृत्व और एनसीसी ऑफिसर अनित बालियान के निर्देशन में मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया और  देश में युद्ध जैसी स्थिति होने पर किस तरह दुश्मन देश के हवाई हमलों से निपटा जाए इसकी जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई।
    मॉक ड्रिल में बच्चो को सुरक्षा संबंधी कई ड्रिल कराई गई, जिसमें सायरन बजते ही बच्चे स्कूल बिल्डिंग से बाहर निकल कर स्कूल के खुले मैदान में लेट गए। वही कुछ बच्चे बड़े पेड़ो के सहारे बैठ गए! आपात स्थित  में सायरन बजते ही बच्चे कुर्सी और टेबल के नीचे छिप गए।
   संस्था में हुई मॉक ड्रिल को लेकर संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने बताया कि संस्था में कराई गई मॉक ड्रिल राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के अभ्यास का एक हिस्सा रही!
    इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध जैसी स्थित में स्कूल में बच्चो की सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों का आकलन करना है! गृह मंत्रालय की ओर से मॉक ड्रिल के लिए जारी अलर्ट के मुताबिक छात्रों ने इस मॉक ड्रिल में  गंभीरता और पूरी तन्मयता से भाग लिया। उन्हें आपातकालीन स्थितियों से निपटने और खुद का बचाव करने की विधिवत प्रेक्टिकल और वोकल ट्रेनिंग दी गई है!
_____
 *वेद व्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button