फोटो :- ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन करते प्रबंधक राहुल गुप्ता तथा प्रधानाचार्य संजीव कुमार अध्यक्ष आनंद गुप्ता का सम्मान करते
जसवन्तनगर(इटावा)। नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कालेज मैं पढ़ने वाले 2000 के लगभग छात्र- छात्राएं और शिक्षक गणअब गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा सकेंगे।
नगर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद समर्पण शाखा जसवंत नगर द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए यह व्यवस्था बुधवार को कर दी गई।
भाविप समर्पण शाखा के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर में छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों की सुविधा के लिए इस भीषण गर्मी में शुद्ध एवं शीतल जल हेतु एक ठंडे पानी की मशीन (फ्रिज) उनकी संस्था द्वारा द्वारा गाया गया है।
इसे लगाने के कार्यक्रम में हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रबंधक राहुल गुप्ता तथा भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडेय ,पूर्व प्रांतीय महासचिव संजय मिश्रा जी धर्मार्थ शाखा इटावा के अध्यक्ष श्री हरि दत्त दीक्षित जी सचिव महेश बाथम जी तुलसी शाखा इटावा के कोषाध्यक्ष ध्रुव कुमार गुप्ता आदि ने मौजूद रहकर ठंडे पानी की इस मशीन का शुभारंभ किया गया।
कालेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार द्वारा अतिथियों का रोली वंदन तथा पटका पहनाकर स्वागत किया गया।समर्पण शाखा के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार गुप्ता ‘सचिव गुंजन सक्सेना, कोषाध्यक्ष गौरव बाबू ,धर्मेंद्र कुमार सोनी,अवधेश सविता , अमित कुमार वर्मा ,विकास गुप्ता, संरक्षक अशोक कुमार माथुर, विपिन यादव लंबरदार ,रविंद्र गुप्ता, शारदा प्रसाद ठेकेदार, अंकुर वर्मा, विजय कुमार ,दीपक शाक्य, अवधेश शाक्य, हरगोविंद नारायण अग्निहोत्री, विद्यालय के शिक्षक डॉ अनिल पोरवाल, संदीप कुमार,राधा कृष्ण, राजेश यादव,प्रदीप कुमार यादव एवं श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य और भावीप संरक्षक उमाकांत श्रीवास्तव द्वारा किया गया प्रबंधक राहुल गुप्ता जी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।