जसवन्तनगर(इटावा) नगर में बुधवार को अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त “ज्ञान श्री डेंटल हॉस्पिटल” का शुभारंभ हो गया।

हायवे किनारे सिसहाट रोड(एफ सी आई रोड) पर खोले गए इस हॉस्पिटल का उद्घाटन कामाख्या देवी के महंत श्री श्री 1008 भारत भूषण जी महाराज ने विधि विधान और हवन पूजन के साथ फीता काटकर किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक रामनरेश शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता राज बहादुर सिंह यादव एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस हॉस्पिटल की स्थापना नगर के प्रख्यात दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप यादव ने की है, जो पिछले 15-20 वर्षों से आसपास के इलाकों में योग्यतम दंत चिकित्सक के रूप में प्रेक्टिस कर रहे हैं। वह नगर के सुप्रसिद्ध स्वीट विक्रेता व जय गुरुदेव की जन्मस्थली खितौरा गांव के ग्राम प्रधान कमलेश यादव के भाई हैं।
डॉ प्रदीप यादव ने बताया है कि आजकल लोग दंत रोगों से ज्यादा पीड़ित हैं। दंत रोगियों को झोला छाप डॉक्टरों के कारण काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है, इसलिए उन्होंने अपनी दांत रोग चिकित्सा की पढ़ाई की परिणित और अनुभव के बल पर जसवंत नगर में एक बड़ा डेंटल हॉस्पिटल खोलने का फैसला लिया।
उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में मरीज के लिए जो डेंटल टेबल डाली गई है, उस तरह की टेबल केवल बड़े मेडिकल कॉलेज में है। इटावा में किसी डॉक्टर के पास नहीं है। इसके अलावा उनके हॉस्पिटल में दंत रोग के मरीजों के लिए रेडियो वीडियोग्राफी, एपेक्स लोकेटर, इंडोमोटर आदि आधुनिक उपकरणों की भी व्यवस्था की गई है। इनके बल पर रोगियों के दांतों की समस्यायों का निदान उचित खर्च पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगे चलकर इस अस्पताल में अन्य मेडिकल सुविधाये भी उपलब्ध कराई जाएगी।
शुभारंभ के मौके पर अखंड रामायण का पाठ किया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों में गोविंद गिरी महाराज, मदी महाराज महाकाल उपासक,बलिस्टर यादव ,सुभाष यादव,वेदव्रत गुप्ता मधुर गुप्ता, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, डॉक्टर स्वराज श्रीवास्तव,रतन शर्मा नीरज यादव, मणि यादव, कृष्णा यादव, अंकुर तिवारी शक्ति साधक आदि ने मौजूद रहकर नए खुले हॉस्पिटल को अपनी शुभाशीष प्रदान की। अस्पताल के उद्घाटन के पहले दिन ही बड़ी संख्या में दांत रोगी इलाज के लिए पहुंचे।
_____
*वेद व्रत गुप्ता