फोटो :- कैलोखर गांव में चौपाल में किसान रजिस्ट्री के फायदे बताते डीएम शुभ्रांत शुक्ला
जसवन्तनगर(इटावा)। सोमवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैलोखर ,विकास खण्ड जसवंत नगर में किसान चौपाल लगाई गई।
इसमें जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और इसके तहत् हमने किसान रजिस्ट्री की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित समर्थन और सुविधाएं प्रदान करना है।
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक एवं उप जिलाधीकारी के साथ फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में इस ग्राम चौपाल में ग्राम के समस्त किसानों को किसान रजिस्ट्री कराने की अपील की। उसके भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
किसान रजिस्ट्री के लाभ बताते बताया गया किफसलों के लिए समर्थन में किसान रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित समर्थन प्रदान किया जाएगा, जिसमें बीज, उर्वरक और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल हैं।
. *बाजार में पहुंच बढ़ेगी। किसान रजिस्ट्री के माध्यम से, हम किसानों को उनके उत्पादों के लिए बाजार में पहुंच प्रदान करेंगे, जिससे उन्हें अपनी फसलों के लिए बेहतर मूल्य मिल सके।
किसान रजिस्ट्री के माध्यम से, हम किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जिससे वे अपनी फसलों के लिए आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर सकें।किसान रजिस्ट्री के माध्यम से, हम किसानों को प्रशिक्षण और जागरूकता प्रदान करेंगे, जिससे वे अपनी फसलों के लिए नवीनतम तकनीकों और तरीकों का उपयोग कर सकें।
किसान रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने के लिए, किसान भाई अपने क्षेत्रीय लेखपाल या कृषि विभाग के कार्मिक अथवा अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र से संपर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं । यदि किसी किसान भाई की फार्मर रजिस्ट्री होने में समस्या आ रही है तो वह अपने आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक करा ले ,साथ ही अपनी खतौनी और आधार में नाम भिन्न हो, तो उसे जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपने आधार में संशोधन अवश्य कराकर फार्मर रजिस्ट्री करा लें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि इसका उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित समर्थन और सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे वे अपनी फसलों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें।
अन्त में उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर कुमार सत्यमजित को निर्देशित किया कि ग्राम की साफ सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित करें।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा समस्त किसान भाईयों से अपील की गयी कि अपने घर पर पी एम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल अवश्य लगवायें एवं उसका लाभ लें।