भारतीय मार्किट में साइकिल लवर्स के लिए लांच हुई नई ई-बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 25 किलोमीटर

पॉपुलर ई-बाइक ब्रांड GoZero Mobility ने अपनी नई ई-बाइक (इलेक्ट्रिक साइकिल) Skellig Lite को भारत लॉन्च किया है. यह एक बेहद किफायती मॉडल है. GoZero Skellig Lite की कीमत सिर्फ 19,999 रुपये रखी गई है. इतना ही नहीं इस साइकिल को 2999 रुपये के एडवांस पेमेंट कर प्री-बुक किया जा सकता है.

डिजाइन
इस साइकिल का डिजाइन काफी मॉडर्न है जोकि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से सिटी में राइड करना बेहद आसान है. सिटी के बाहर भी इसे आसानी चला सकते हैं.

ये है टॉप स्पीड
GoZero Skellig Lite इलेक्ट्रिक साइकिल में मीडियम लेवल के पैडल असिस्ट के साथ 25 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसमें डिटिचेबल EnerDrive 210W की लिथियम बैटरी पैक और एक 250W रियर हब-ड्राइव मोटर दी गई है.

Related Articles

Back to top button