AuraiyaNews: गर्मी में आंखों की सुरक्षा बड़ी चुनौतीः हीटवेव में आंखों का रखें खास ख्याल, हर उम्र के लिए अपनाएं ये टिप्स, जाने डॉ शादाब मुईन से

Madhav sandesh Auraiya
डॉ शादाब मुईन फफूंद औरैया
गर्मी में आंखों की सुरक्षा बड़ी चुनौतीः हीटवेव में आंखों का रखें खास ख्याल, हर उम्र के लिए अपनाएं ये टिप्स, जाने डॉ शादाब मुईन से

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। देश के कई हिस्सों में हीटवेव ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है।राजस्थान, मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तेज धूप के साथ गर्म हवाओं के चलने लगीं है। गर्मी की तपिश हमारी आंखों पर भी बुरा असर डालती है।डॉक्टरो के मुताबिक गर्म हवाएं आंखों की नाजुक परत यानी कॉर्निया पर सीधा असर डालती हैं। यह आई स्ट्रोक का कारण भी बन सकती हैं।ऐसे में जरूरी है कि इस मौसम में आंखों की एक्स्ट्रा केयर की जाए। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि हीटवेव आंखों के लिए कितनी खतरनाक है।साथ ही जानेंगे कि

आई स्ट्रोक क्या है?
इस मौसम में आंखों की एक्स्ट्रा केयर कैसे कर सकते हैं? बताएंगे एक्सपर्टः डॉक्टर मौहम्मद शादाब मुईन फफूंद औरैया 
सवाल- हीटवेव का आंखों पर क्या असर पड़ता है?

 तेज गर्म हवाएं और वातावरण में नमी की कमी के कारण आंखों की आंसुओं की पतली परत जल्दी सूखने लगती है। इससे ड्राई आई सिंड्रोम की समस्या हो सकती है, जिसमें आंखों में जलन, खुजली, चुभन और धुंधला दिखना आम है। इसके अलावा तेज धूप की वजह से फोटोकेराटाइटिस की समस्या हो सकती है। यह एक प्रकार की आंखों की सनबर्न है,जो अल्ट्रावायलेट (यू वी) किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से होती है।

सवाल- क्या हीटवेव के दौरान आई स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है?

आई स्ट्रोक को मेडिकल भाषा में रेटिनल आर्टरी ओक्लूजन कहा जाता है। यह तब होता है,जब आंख के पीछे मौजूद रेटिना तक खून पहुंचाने वाली किसी नस में रुकावट आ जाती है।

  • डॉ.मो० शादाब मुईन बताते हैं कि हीटवेव की वजह से आई स्ट्रोक का खतरा आमतौर पर नहीं होता है। हीटवेव (लू) के दौरान शरीर को जिन स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ता है,उनमें हीट स्ट्रोक,डिहाइड्रेशन और लो ब्लड प्रेशर शामिल हैं।
Madhav sandesh Auraiya man
 सवाल- हीटवेव की वजह से आंखों से जुड़ी समस्याओं का खतरा किन्हें ज्यादा होता है?

 हीटवेव के दौरान कुछ लोगों को आंखों से जुड़ी समस्याओं का जोखिम ज्यादा होता है, खासकर वे जिनकी सेहत पहले से कमजोर होती है या जो लंबे समय तक सीधे धूप के संपर्क में रहते हैं।

जैसैकि

🔸साठ साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या हार्ट डिजीज से पीड़ित लोग।

🔸ऐसे लोग जो पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते

🔸मजदूर, ट्रैफिक पुलिस, किसान जैसे लोग, जो लगातार धूप में काम करते हैं। इन लोगों को खास सतर्क रहने की जरूरत होती है, क्योंकि गर्मी का असर आंखों की नाजुक ब्लड वेसल्स पर भी पड़ सकता है।

सवाल- गर्मियों में ड्राई आई सिंड्रोम की समस्या क्यों बढ़ती है?

 गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ-साथ हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) कम हो जाती है, जिससे आंखों की सतह पर मौजूद नमी जल्दी सूखने लगती है। यही वजह है कि इस मौसम में ड्राई आई सिंड्रोम यानी आंखों के सूखने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।खासकर,जो लोग कम्प्यूटर,मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताते हैं, उनकी पलकें कम झपकती हैं,जिससे आंखों की नमी तेजी से कम होने लगती है।

सवाल- हीटवेव के खतरे से आंखों को कैसे बचा सकते हैं?

 डॉ.मो० शादाब मुईन बताते हैं कि बाहर निकलते वक्त अच्छी क्वालिटी का यू वी प्रोटेक्शन वाला सनग्लास पहनना सबसे पहली और जरूरी सावधानी है। ये आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। इसके अलावा सिर पर टोपी पहनें या छाते का इस्तेमाल करें,ताकि धूप सीधे आंखों पर न पड़े। इसके अलावा ड्राईनेस से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। साथ ही कुछ अन्य जरूरी सावधानियां भी बरतें। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए

Madhav sandesh Auraiya
सवाल- क्या धूप के चश्मे आंखों को पूरी तरह यू वी किरणों से बचा सकते हैं?

 धूप के चश्मे (सनग्लासेस) आपकी आंखों को UV किरणों से बचा सकते हैं, लेकिन सिर्फ तभी जब वे अच्छे और सही प्रकार के हों। इसलिए 100 प्रतिशत यू वी प्रोटेक्शन वाला चश्मा चुनें। इसके अलावा ब्रांडेड या सर्टिफाइड चश्मा लें। लोकल या सस्ती मार्केट में मिलने वाले चश्मे आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सवाल- हीटवेव के दौरान बच्चों आंखों की देखभाल कैसे करें?

बच्चों की आंखें नाजुक होती हैं। ऐसे में उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। पेरेंट्स बच्चों को स्कूल या खेलने के लिए बाहर भेजते वक्त सनग्लास जरूर पहनाएं। अक्सर बच्चे आंखों को रगड़ते हैं या गंदे हाथों से छूते हैं, जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।उन्हें बार-बार आंखों में हाथ न डालने की आदत डालें और स्कूल से लौटने के बाद साफ पानी से आंखें धुलवाएं।

Madhav sandesh Auraiya
 सवाल- किन लोगों को इस मौसम में आंखों की अतिरिक्त केयर करनी चाहिए?

 डॉ. मो० शादाब मुईन बताते हैं कि बुजुर्गों को इस मौसम में अपनी आंखों का खास ख्याल रखना चाहिए,खासकर अगर उन्हें हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज जैसी बीमारियां हैं। ऐसे लोगों की नसें पहले से ही कमजोर होती हैं और तेज गर्मी का असर उनकी आंखों पर जल्दी हो सकता है। इन लोगों को दिन में कई बार ठंडे पानी से आंखों को धोना या छींटे मारने चाहिए। इससे आंखों को ठंडक मिलती है और जलन या सूखापन कम हो सकता है।

Related Articles

Back to top button