शांति देवी स्कूल का परीक्षा फल शानदार, अनेक बच्चे विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण
*कॉलेज में हर्ष का माहौल *प्रधानाचार्य और प्रबंधन ने दी बच्चों को शुभकामनाएं

फोटो:-शांति देवी इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र एक साथ तथा प्रबंधक विमलेश यादव एक मेधावी छात्र को बधाई देती हुई
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सर्वोत्कृष्ट शिक्षा संस्थान शांति देवी इंटर कॉलेज, रेल मंडी जसवंत नगर का उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा घोषित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शानदार और ऐतिहासिक रहा है। स्कूल के सभी बच्चे शतप्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। उनकी प्रथम श्रेणी आई है।
कई बच्चों ने विशेष योग्यता के साथ सफलता पाई है और स्कूल का नाम इटावा जनपद में गौरवानवित किया है।
उल्लेखनीय कि शांति देवी इंटर कॉलेज स्कूल नगर का प्राइवेट सेक्टर का सबसे पुराना स्कूल है। इसे स्वर्गीय कप्तान सिंह यादव संचालित करते थे। अब उनकी धर्मपत्नी और पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती विमलेश यादव संचालित कर रही है।
शांति देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतीक यादव ने बताया है कि बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उनके स्कूल के हाई स्कूल कक्षा के सभी बच्चे फर्स्ट क्लास उत्तीर्ण हुए हैं ।साथ ही इंटरमीडिएट के परीक्षा में शामिल सारे 118 विद्यार्थी न केवल उत्तीर्ण हुए हैं ,बल्कि उनमें से ज्यादा ने प्रथम श्रेणी और विशेष योग्यता की श्रेणी प्राप्त की है।
प्रबंधक विमलेश यादव और प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतीक यादव ने बताया है कि उनके कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा प्रांशु और नेहा ने 600 में 533 अंक प्राप्त करते 89 परसेंट अंक प्राप्त किए है और कॉलेज टॉप किया है। इसी प्रकार दिशा चौहान और अंजलि ने 529 अंक प्राप्त करके 87 परसेंट के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने इंटरमीडिएट कक्षा के परीक्षा फल के बारे में जानकारी देते बताया है कि छात्रा नीशू और नित्या ने 500 में 445 अंक प्राप्त करते
89% अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया है। डोली और ऋषिका छात्राओं ने 88% के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शिवानी और अनुष्का छात्राओं में। ने 86. 2% के साथ कॉलेज में थर्ड टॉप किया है ।
अपने स्कूल के बच्चों के उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतीक यादव तथा प्रबंधक विमलेश यादव ने गर्व व्यक्त करते उन्हें शुभकामनाएं दी हैं तथा कहा है कि अगले सत्र में हमारे स्कूल के विद्यार्थी निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की मेरिट में स्थान ग्रहण करेंगे।
परिणाम घोषित होने पर स्कूल में दर्शन का माहौल उत्पन्न हो गया और सभी बच्चों को बधाई देते हुए पुष्पमालाएं पहनाई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय शैलेन्द्र कुमार, बी एल शर्मा, रजनीश कुमार, अजय यादव, संध्या, सुमन, कल्पना आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
______
∆वेद व्रत गुप्ता
Regards
Vedvrat Gupta
Journalist /prabandhak saifai mahotsav
Jaswantnagar ( ETAWAH )
U.P.206245
mob,09412068858