पहलगाम जघन्य नरसंहार के विरोध में जसवंतनगर रहा बंद, पाक का पुतला फूंका 

 *जोरदार जुलुस निकाला गया  *पाकिस्तान और आतंकवाद की सफाये की मांग 

_____
फोटो : पुतला लेकर जुलूस निकाला जाता हुआ तथा बाजार बन्द  का दृश्य
______
 जसवंतनगर (इटावा)। पहलगाम में हुए जघन्य नरसंहार के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल जसवंतनगर के आव्हान पर नगर के व्यवसायियों ने शुक्रवार को  स्वेच्छा से अपने अपने अपने  प्रतिष्ठान बंद रखे । दोपहर 1:00 बजे तक सदर बाजार पालिका बा जारऔर बस स्टैंड इलाके सुनसान रहे।
     हालांकि बाजार में कुछ दुकानें खुली हुई थी। बाद में लोगों ने बंद कर ली। इस अवसर पर नगर में शांति का माहौल था मगर सरवत पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश था लोग सरकार से आतंकियों के सफाई की एकजुट मांग कर रहे थे।
    बंद के आव्हान में हिंदू,मस्लिम,जैन और विभिन्न धर्मों के वरिष्ठ एवं नौजवानों ने एक साथ हिस्सा लिया और सांप्रदायिक सौहार्द और इस ज्वलंत मुद्दे पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के विरुद्ध जलूस निकाला, जो पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के  साथ नगर की सड़कों पर घूमा।
  चौराहे पर पहुंचकर आतंकवादियों का पुतला फूंका गया और पतली पर जूते चप्पल बरसाए गए। भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव देने और और सीधा हमला करके इस आतंकवाद का खत्मा करने की अपील की गई।
      व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, बजाजा कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता बबलू,सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष सुशील वर्मा (बज्जे) गल्ला कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ( आलोक), किराना कमेटी के अध्यक्ष सुहैब खा, युवा सपा नेता अभिषेक यादव विपिन,राजीव माथुर,अशोक गुप्ता, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार,बटेश्वरी दयाल प्रजापति,विनोद जैन,सुनीलजैन आदि ने नगर के व्यवसायियों द्वारा विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने के लिए आभार प्रकट किया।
_____
*वेद व्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button