पालिका  प्रशासन ने किया अतिक्रमण अभियान की खानापूर्ति, चालान काटे

*38000 जुर्माना वसूला *बड़े अधिकारी रहे अभियान से दूर

फोटो :- अतिक्रमण हटाओ अभियान की खाना पूर्ति करते अधिकारी गण
 जसवन्तनगर (इटावा)। मंगलवार को पालिका प्रशासन ने नगर में बस स्टैंड चौराहा से  लेकर लुधपुरा तिराह तक अतिक्रमण हटाओ  अभियान  चलाया और और दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कई चालान किये।
      पलका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए लंबी चौड़ी घोषणाएं की गई थी मगर केवल खाना पूर्ति ही की गई यहां तक की कोई बड़ा अधिकारी इस अभियान में शामिल नहीं रहा केवल नया तहसीलदार  ही अभियान के दौरान साथ रहीं। कोई भी बुलडोजर या जेसीबी भी साथ नहीं थी।
  चाला नों में शांति कबाड़िया पर 21000 रुपये , संतोष फड़िया पर 11000 का बड़ा चालान किया गया  अन्य छोटे छोटे दुकानदार का मिलाकर क़रीब 38000 रुपए के चालन किए गये।
    पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने दुकानदारों से अनुरोध किया कि वह रोड पर अतिक्रमण न करे और बाज़ार को जाम मुक्त कराने में पालिका का सहयोग करे।
अन्यथा अगली बार अतिक्रमण अभियान में दुकानदार अपने नुक़सान के स्वयं ज़िम्मेदार होंगे।
इस अभियान में पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज एवं नायब तहसीलदार नेहा सचान, थाना प्रभारी राम सहाय सिंह पुलिस दल के साथ मौजूद रहे।
    इसके साथ ही साथ पालिका के कर अधीक्षक ए के शर्मा, अतिक्रमण प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह (सोनू), नवनीत कुमार, लाल कुमार, विनय सगर, सुरजीत, सकी त्रिपाठी, सूरज सिंह, अनुज शुक्ला, अनिल कुमार, सफ़ाई नायक रामसिया अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
*वेद व्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button